प्रस्तावना
प्रस्तुत पुस्तक “सामान्य हिन्दी व्याकरण एवम् संक्षिप्त हिन्दी साहित्य” विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं पूछे गए प्रश्नो के आधार पर तैयार की गई है । इसे अधिक से अधिक लाभप्रद एव्ं उपयोगी बनाने के लिए प्रत्येक खण्ड मे अधिक विषयवस्तु एव्ं अधिक जानकारी का समावेश इस प्रकार किया गया है कि परीक्षार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में कोई कठिनाई नहीं हो ।
प्रस्तुत पुस्तक को उपयोगी बनाने में जिन विशेषज्ञों तथा सहकर्मियों का हमें सहयोग मिला उनके प्रति हम कृतज्ञता प्रकट करते हैं।
अंततः सतर्क प्रयासों के बावजूद पुस्तक में कुछ कमियों या त्रुटियों के रहने की संभावना हो सकती है। अतः आप सुधी पाठकों का सुझाव सादर आमंत्रित है।
25-03-2021
अजय कुमार .
हिन्दी व्याकरण
• भाषा • लिपि • व्याकरण • वर्ण,वर्णमाला • शब्द • वाक्य • संज्ञा • सर्वनाम • क्रिया • काल • विशेषण • अव्यय • लिंग • उपसर्ग • प्रत्यय • तत्सम तद्भव शब्द • संधि 1 • संधि 2 • कारक • मुहावरे 1 • मुहावरे 2 • लोकोक्ति • समास 1 • समास 2 • वचन • अलंकार • विलोम • अनेकार्थी शब्द • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 1 • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 2 • पत्रलेखन • विराम चिह्न • युग्म शब्द • अनुच्छेद लेखन • कहानी लेखन • संवाद लेखन • तार लेखन • प्रतिवेदन लेखन • पल्लवन • संक्षेपण • छन्द • रस • शब्दार्थ • धातु • पदबंध • उपवाक्य • शब्दों की अशुद्धियाँ • समोच्चरित भिन्नार्थक शब्द • वाच्य • सारांश • भावार्थ • व्याख्या • टिप्पण • कार्यालयीय आलेखन • पर्यायवाची शब्द • श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द • वाक्य शुद्धि • पाठ बोधन • शब्द शक्ति • हिन्दी संख्याएँ • पारिभाषिक शब्दावली •
बहुत ही अच्छा है
ReplyDeleteसर
इससे अच्छी हिंदी व्याकरण और कहीं नही
बहुत बहुत धन्यवाद सर
ज्ञानवर्धक
ReplyDeleteBahut achcha
ReplyDelete